रमजान के पाक महीने की रविवार से शुरुआत हो गई है। सहरी के बाद मुस्लिम बंधुओ ने अपना पहला रोजा रखा। साथ ही पांच पहर की नमाज भी अदा की गई।
सेहरी के बाद दिन में रोजा रखकर लोगों ने ईबादत किया और शाम को रोजा इफ्तार किया। लोगो ने एक दूसरे को रमजान की बधाई दी इस अवसर पर नई सड़क स्थित लंगड़े हाफिज मस्जिद में सामूहिक रोजा इफ्तार किया गया।
Tags
Trending