सोशल मीडिया पर सनातन धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी पर राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी ने दिया ज्ञापन

राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के सदस्यों ने चेतगंज थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि गजलकार गोपाल जी केशरी के नाम से संचालित फेसबुक आई०डी० के माध्यम से सनातन धर्म, नारी सम्मान के साथ ही संवैधानिक पदो पर बैठे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने के संदर्भ में हम सब एकजुट होकर प्रार्थना पत्र देने पहुंचे हैं। 

गजलकार गोपाल जी केशरी के नाम से फेसबुक आई०डी० देखने पर ज्ञात हुआ कि उक्त आई०डी० द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से सनातन धर्म धार्मिक आस्थाओं, नारी सम्मान के साथ ही प्रधानमन्त्री एवं मुख्यमन्त्री, उत्तर प्रदेश जैसे अति विशिष्ट सम्मानित पदों पर बैठे व्यक्त्तियों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए माहौल को बिगाड़ने के साथ ही शान्ति व्यवस्था भंग करने की कुचेस्टा की जा रही है उन्होंने गजलकार गोपाल जी केशरी द्वारा किए जा रहे कृत्यों का संज्ञान लेते हेतु उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर त्वरित विधिक कार्यवाही करने की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post