'विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में "जागो ग्राहक जागों व आम उपभोक्ताओं के समस्याओं के निराकरण के लिए रैली निकाली गई। मैदागिन पेट्रोल पम्प से लहुराबीर पार्क तक हाथों में तखतियां लिये लोग चल रहे थे लहुराबीर पार्क पहुंच कर रैली सभा में परिवर्तित हो गयी। सभा में आनलाइन शॉपिंग करनेवाले आम उपभोक्ता जो आये दिन ठगी के शिकार होते हैं, उन उपभोक्ताओं को राहत देने हेतु उनको उपभोक्ता संरक्षण के दायरे में लाए जाने पर चर्चा हुई।
जागरूकता रैली में पूर्वाचल उपभोक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष उदय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में महंगाई, भ्रष्टाचार, मिलावट, घटतौली, जी एस.टी. स्वच्छता मिशन, जल संरक्षण, यातायात की समस्याओं आदि कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथिगण, स्वयंसेवी संगठन, सीनियर सिटीजन, अधिवक्ता, महिलायें, प्रशासनिक अधिकारीगण, पत्रकार और आम उपभोक्ता बन्धु भी शामिल हुये। सभा में मुख्य रूप से तिलकराज कपूर, आरके चौधरी, अमरीष सिंह भोला, प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, अजीत सिंह बग्गा, संदीप चौधरी, उपस्थित रहे। सभा का संचालन विकास श्रीवास्तव, समापन विशाल श्रीवास्तव ने किया।