आईएमए बनारस से शाखा की ओर से आयोजित हुई रोजा इफ्तार पार्टी

इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा ने हर्षोल्लास के साथ रोज़ा इफ़्तार पार्टी मनाया ,इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष डॉ एस पी सिह ने सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया तथा कहा रोज़ा इफ़्तार भाई चारा का संदेश देता है। शाखा सचिव डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि संस्था सभी के हितों और उनके त्योहार को ध्यान में रखती है।  

उन्होंने अगामी ईद की भी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी ,इस अवसर पर पर डॉ मोगिश अन्सारी ,डॉ अहम्दुल्लाह .डॉ इब्राहीम .डॉ आरिफ़.डॉ जावेद ,डॉ नसीम ,डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव इत्यादि लोग उपस्थित रहे ,कार्यक्रम का संचालन डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ रितु गर्ग ने दिया !


Post a Comment

Previous Post Next Post