अगर आपको भी किसी जरूरी काम से हाल-फिलहाल में बैंक जाना है, तो बता दें कि मार्च में बैंक 4 दिन लगातार बंद रह सकते हैं। दरअसल, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 24 और 25 मार्च 2025 को देशव्यापी दो दिवसीय बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। वहीं, शनिवार और रविवार को बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहने वाला है।
यह हड़ताल सभी कैडर्स में पर्याप्त भर्ती, अस्थायी कर्मचारियों के नियमितीकरण, और बैंकिंग क्षेत्र में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर की जा रही है. UFBU में नौ प्रमुख बैंक यूनियनें शामिल हैं, जो सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के आठ लाख से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करती हैं। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) के उपाध्यक्ष पंकज कपूर ने बताया कि 22 मार्च से 25 मार्च तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी, क्योंकि 22 मार्च को बैंक कार्य दिवस होगा, 23 मार्च को अवकाश रहेगा और 24-25 मार्च को बैंक हड़ताल रहेगी. इस दौरान क्लियरिंग हाउस, नकद लेन-देन, प्रेषण और अग्रिम सेवाएं प्रभावित होंगी।