होली के दिन नवयुवक की जघन्य हत्या करने वाले अभियुक्त थाना जैतपुरा पुलिस व S.O.G की संयुक्त टीम के द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत चेकिंग के दौरान गिरफ्तार हुए। आपरेशन चक्रव्युह के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम व S.O.G. की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त राजकुमार को मुखबिर की सूचना पर जलालीपुरा क्रासिंग से पहले सड़क किनारे से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल मोटर साइकिल को कब्जा पुलिस लिया गया तथा अभियुक्त के साथ आपराधिक षडयंत्र में शामिल वांछित अभियुक्ता को जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सम्पूर्णान्द विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से लकड़मण्डी तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दिलजीत उर्फ रंगोली को होली के दिन औसानगंज स्थित घर के पास अज्ञात अभियुक्त द्वारा पिस्टल द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना जैतपुरा पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। वांछित अभियुक्त उक्त घटना कारित करने के बाद से फरार चल रहे थे। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष जैतपुरा द्वारा तत्काल टीम गठित कर अज्ञात अपराधियों की गहनता से तलाश की जा रही थी। वांछित अभियुक्त की तलाश के क्रम में थाना जैतपुरा पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्त और आपराधिक षडयंत्र में शामिल वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।