लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में भक्तों ने गुलाब की पंखुड़ियां संग खेली होली

श्री श्याम मंडल की ओर से लक्सा स्थित श्याम मंदिर में होली पर शुक्रवार को समाज की महिलाएं पुरुष बच्चे प्रभु संग गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली । श्याम प्रभु की गुलाब का फूल, चमेली गेंदा व रजनीगंधा मालाओं अनेक रंग बिरंगे फूलों से अलौकिक झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर को भी रंग बिरंगे फूलों से पत्तियों से बिजली के झालरों से सजाया गया। भक्तों ने प्रभु के चरणों में पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। प्रभु की एक झलक पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। 

भजन संध्या में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति की गई। महिलाएं पुरुष बच्चे  एक दूसरे संग गुलाब की पंखुड़ियां से होली खेलते रहे। मंदिर से प्रसाद स्वरूप खजाना एवं बाबा को चढ़े हुए निशान भी भक्तों में वितरण किए गए। संयोजन में श्याम सुंदर अग्रवाल कृष्णा बजाज  संस्था के अध्यक्ष दीपक बजाज मंत्री अजय खेमका राजेश तुलस्यान,सुरेश तुलस्यान आदि लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post