मारवाड़ी समाज व मारवाड़ी महिला संगठन , द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया।समाज की महिलाएं पुरुष व बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली व एक दूसरे को होली की बधाइयां दी।
बनारसी ठंडाई, व चटपटी चाट का लोगों ने लुफ्त उठाया कार्यक्रम में आए लोगों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने किया तथा समाज द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया और भविष्य में समाज द्वारा किए जाने वाले कार्यों के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन मनोज जाजोदिया ने किया।संयोजन में उमाशंकर अग्रवाल संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान प्रधानमंत्री सुरेश तुलस्यान, अजय यादुका आदि लोग उपस्थित रहे।