गोरखपुर में तेज हवा के कारण IndiGo विमान की लैंडिंग में हुई देरी, विमान ने 45 मिनट तक आसमान में काटे चक्कर, यात्रियों की सांसें अटकीं

रविवार शाम को गोरखपुर एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प घटना घटी। मुंबई से आई IndiGo एयरलाइन का विमान लैंडिंग के लिए तैयार था, लेकिन तेज हवा के कारण वह लैंड नहीं कर सका। विमान ने करीब 45 मिनट तक आसमान में चक्कर काटे, जिससे यात्रियों की सांसें अटक गईं।

विमान में 225 यात्री सवार थे, जो अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उत्सुक थे। लेकिन तेज हवा के कारण विमान को लैंड करने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद विमान को वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया।वाराणसी से उड़ान भरने के बाद विमान करीब ढाई घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचा। यात्रियों ने राहत की सांस ली, जब विमान सुरक्षित रूप से गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड हो गया।इस घटना के बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि तेज हवा के कारण विमान को लैंड करने की अनुमति नहीं दी गई थी। इससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता था। इसलिए विमान को वाराणसी के लिए डायवर्ट किया गया था।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post