बड़गांव में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर चेन स्नेचर के पैर में लगी गोली

दल्लीपुर मोड़ बड़ागांव के पास शनिवार रात करीब 12 बजे मुठभेड़ में शातिर चेन स्नैचर चमरहा (चोलापुर) निवासी विशाल मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाएं पैर में गोली लगी है। खोजवां लहरतारा और बड़ागांव में चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम लगी थी। शनिवार रात दल्लीपुर मोड़ के पास चेकिंग चल रही थी। 

इस दौरान एक युवक काली बाइक से आता दिखा। पुलिस ने रोका तो भागने लगा। पीछा करने पर गिर गया और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी और गिर गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से बिना नंबर की बाइक, चेन बिक्री के 90 हजार रुपये, असलहा, कारतूस और खोखा बरामद किया गया। डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने बताया कि बदमाश जौनपुर में भी चेन स्नैचिंग में शामिल रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा, एसआई पंकज चौहान, संदीप पांडेय शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post