उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने अपनी जनाधिकार यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। वाराणसी में आयोजित मिडिया से बातचीत के दौरान संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) को निशाने पर लेते हुए कहा, "सपा को यह सोचना चाहिए कि वे औरंगजेब को आदर्श मानते हैं या भगवान श्रीकृष्ण को। हम निषादराज को अपना आदर्श मानते हैं और आज भगवान राम को आदर्श मानने वाली सत्ता चल रही है।"
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने सपा के कार्यकाल में हुए अपराधों का उल्लेख करते हुए कहा कि "सपा के कुछ नेता अपनी पार्टी के दुर्भाग्य का कारण बन रहे हैं और उसे 'समाप्तवादी पार्टी' बना रहे हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हर महीने दंगे-फसाद होते थे, हिंदू-मुसलमान के बीच टकराव होते थे, दुकानें बंद रहती थीं, और गरीब भूख से मरते थे। वहीं, आज योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून-व्यवस्था ठीक है और स्थिति नियंत्रण में है।डॉ. निषाद ने सपा के कार्यकाल में अपराधियों के बारे में बात करते हुए कहा, "सपा के शासनकाल में अपराधी या तो ऊपर चले गए, या जेल में हैं, और जो बचे हैं, वे प्रदेश छोड़कर चले गए।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी अब भी माहौल खराब कर रहे हैं और विपक्ष को बोलने का मौका दे रहे हैं, जबकि बाकी सब कुछ ठीक चल रहा है।