कडली कैटरपिलर प्री स्कूल के यूकेजी के बच्चों को दी गई विदाई, फेयरवेल पार्टी में बच्चों ने की जमकर मौज-मस्ती

कडली कैटरपिलर प्री स्कूल में यूकेजी के बच्चों के फेयरवेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के चेयरमैन संदीप किशोर चौरसिया उपस्थित रहे इस मौके पर यूकेजी के बच्चों ने जमकर धमाल मचाया और कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनोरंजन किया। 

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया । बच्चों ने विभिन्न गीतों पर डांस किया और जमकर मौज मस्ती भी की। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न गेम्स का भी आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे परिधान में मौजूद बच्चों ने इन गेम्स का भी आनंद लिया। 

फेयरवेल पार्टी में विद्यालय के चेयरमैन ने बच्चों को पुरस्कार और भेंट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जुगल किशोर चौरसिया, लक्ष्मी देवी, संदीप किशोर चौरसिया, संदीप पटियाल, रुचिका पटियाल, सहित स्कूल के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post