समाजवादी पार्टी, महानगर वाराणसी के दक्षिणी विधानसभा की ओर से भारत में समाजवाद के चिंतक एवं समाजवादी पुरोधा डॉ०राममनोहर लोहिया की जयंती के मौके पर हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक गंगा जमुनी कौमी मिल्लत रोज़ा इफ़्तार आयोजित किया गया, जिसमें शहर के समाज धर्मगुरु एवं सम्मानित रोजेदार मुस्लिम शामिल होकर देश में भाई-चारे और मोहब्बत का पैगाम दिया।
हर समाज़ को बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन लगा देने वाले समाजवादी महापुरुष राम मनोहर लोहिया जी की जयंती पर उनकी याद में शहर दक्षिणी विधानसभा के जैतपुरा थाना अंतर्गत नागकुआं मोहल्ले के एक लॉन में समाजवादी पार्टी के शहर दक्षिणी विधानसभा के तत्वाधान में "गंगा-जमुनी (क़ौमी मिल्लत) रोज़ा इफ़्तार" का आयोजन समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश के सचिव, अखिल भारतीय चौरसिया महासभा उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष एवं बनारस के मशहूर वैश्य-व्यापारी समाज के नेता डा०अजय चौरसिया द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमे शहर के सम्मानित रोजेदारों ने शिरकत की।इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक एवं सपा प्रदेश सचिव डा०अजय चौरसिया ने कहा कि इस रोज़ा इफ़्तार के माध्यम में समाज में हिन्दू-मुस्लिम एकता और भाई-चारे का संदेश जाता है, भारत देश की खूबसूरती और मजबूती इसी में हैं कि होली पर मुस्लिम-हिन्दू को और ईद पर हिन्दू-मुस्लिम को मुबारकबाद देते हुए एक दूसरे को गले लगाते हैं। दिलशाद अहमद ने रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम में आएं हुए समस्त धर्मगुरुओं, सरदार, महतो, उलेमाओं आदि सम्मानित रोजेदारों को इत्र लगाकर, हाजी रुमाल, टोपी, पेन भेंटकर एवं गुलाब की माला पहनाकर खैर मक़दम किया और तशरीफ़ लाने के लिए सभी मेहमानों को गले मिलकर शुक्रिया अदा की।दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष अज़हर अली ने कहा कि देश और प्रदेश में जो नफरत का माहौल बनाया जा रहा है उसे रोकने के लिए ये एक बेहतरीन पहल है हमारा शहर वाराणसी हमेशा से गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश करता आया है। इसमें प्रमुख रूप से शहर क़ाज़़ी शहर-ए-मुफ़्ती अब्दुल बातीन नोमानी, हारुन रशीद नक्शबंदी, मुफ्ती शमीम अहमद हुसैन, मोहम्मद ज़मील रिज़वी कादिरी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।