मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऑटो चालकों के लिए एक सहूलियत का काम किया है उन्होंने सख्त निर्देश दिया है कि जितने भी ऑटो चालक हैं उनका सत्यापन हो और जिस तरह से बेरोजगारी का आलम बढ़ा हुआ है उनको रोजगार मिले ऑटो चालकों का सत्यापन अगर होता है तो सभी को रोजगार मिलेगा जो भी बाहर से लोग आ रहे हैं जैसे झारखंड बिहार बंगाल इत्यादि जगहों के लोग आ रहे हैं तो उन्हें बनारस में एक रोजगार का सीजन होगा और सत्यापन के जरिए उन्हें अनुमति मिलेगी और वह अपना ऑटो आसानी पूर्वक चला सकेंगे जो भी बाहरी स्टेट से आकर वाराणसी में बसे हुए हैं ऑटो चालक उनका भी सत्यापन कराया जा रहा है|
इसके लिए ई रिक्शा चालक कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष घनश्याम यादव द्वारा बताया गया कि सभी ई रिक्शा और ऑटो चालक एवं ऑटो का सत्यापन होगा जो भी बाहर से लोग आए हैं उनका सत्यापन होने के बाद वह बनारस शहर में चल सकेंगे समिति के साथ ट्रैफिक विभाग के डीसीपी से लेकर हर अधिकारी तक बैठक हो चुकी है और सत्यापन कराया जा रहा है ताकि सभी को ऑटो चलाने में सहूलियत हो और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना होअगर ऑटो चालकों का सत्यापन हो जाएगा तो इससे यह भी पता चलेगा कि वाराणसी शहर में कितने ऑटो परमिट के आधार पर चल रहे हैं।