गोवर्धन पूजा समिति द्वारा गोवर्धन धाम, नमोघाट पर पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसके क्रम में ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष गोपाल यादव एवं समिति अध्यक्ष विनोद यादव द्वारा गोवर्धनधारी का विधि-विधान से पूजन-अर्चन एवं गुलाल लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम के धुनों के बीच लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर m बधाई दी, पूरा गोवर्धन धाम श्रीकृष्ण के गीतों से गूंजता रहा।
कार्यक्रम के बीच में गोवर्धन पूजा समिति द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका "गोवर्धनधारी स्मारिका" का विमोचन हुआ और वहाँ उपस्थित लोगों में स्मारिका का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के संयोजक राजेश यादव, बाल संरक्षक आयोग के सदस्य इंजी० अशोक यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।