महाराज अग्रसेन के अग्रभागवत कथा में अग्रवाल बंधुओ ने की शिरकत

अग्रवाल समाज के 5000 वर्ष के गौरवशाली इतिहास के मानचिन्ह, वैश्विक समाजवाद के प्रथम प्रवर्तक, अहिंसा परमो धर्म के मानक महाराज अग्रसेन के अग्रभागवत कथा का आयोजन काशी के अग्रवाल बन्धुओं द्वारा रामकटोरा स्थित बैंक्विट हॉल में किया गया। इस मौके पर कथा व्यास आचार्य प्रमोद कृष्ण के मुखारविंद से महाराज अग्रसेन जी के संपूर्ण जीवन चरित्र का कथा वाचन किया गया। जिसका श्रवण प्रथम बार काशी के  अग्रवाल बंधुओ ने सपरिवार किया। जिसके बाद अग्रपरिवारो को कथा श्रवण के उपरान्त अग्रकुल देवी श्री महालक्ष्मी जी के खजाने का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रकुल देवी श्री महालक्ष्मी जी और महाराज अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कथा व्यास आचार्य प्रमोद कृष्ण ने महाराज अग्रसेन के जीवन और आदर्शों का वर्णन किया। श्री अग्रभागवत कथा के समापन के बाद कुलदेवी मां श्री महालक्ष्मी जी की झांकी की आरती - दर्शन के बाद श्रद्धालुजनों में श्री महालक्ष्मी जी के खजाने का वितरण किया गया, जिसे पाकर अग्रवाल परिवार के श्रद्धालु निहाल हो गये।कार्यक्रम संयोजक एवं यजमान संतोष कुमार अग्रवाल एवं राजेंद्र मोहन शाह ने कहा कि इस तरह का आयोजन हमारी भावी पीढ़ी को अपने अग्रकुल के इतिहास से परिचित कराना है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अशोक  अग्रवाल, संतोष कुमार अग्रवाल, शशांक अग्रवाल सर्राफ़ रमेश चंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post