शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की कलश शोभायात्रा के साथ हुई शुरुआत

108 कुण्डीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ 501 वेदीय नारी जागरण कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। यू पी कॉलेज गेट भोजूबीर स्थित रामलीला मैदान में 501 कलशों को जल पूरित करने के उपरान्त मंच पर आसीन कथा वाचक अनिलेश तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश पूजन कराया। कलश पूजन के उपरान्त गायत्री साधक बहनों ने गायत्री महामंत्र एवं महामृत्युंजय महामंत्र का सामूहिक उच्चारण करते हुए 501 कलशों को अपने सर पर धारण किया । 

जिला पंचायत अध्यक्ष  पूनम मौर्य ने ओजस्वी संबोधन के साथ हरी झंडी दिखा कर कलश शोभायात्रा का औपचारिक शुभारंभ किया। कलश शोभायात्रा भोजूबीर, मीरापुर, बसही, चांदमारी होते हुए कार्यक्रम स्थल बड़ा लालपुर के प्रांगण में पहुंचा। कलश शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं एवं नशा मुक्ति की झांकी लोगों के आकर्षक का केंद्र रहा। कलश यात्रा का मार्गदर्शन उप जोन समन्वयक रामजीत पाण्डेय, जिला समन्वयक गंगाधर उपाध्याय एवं कार्यक्रम संयोजक द्वय विद्याधर मिश्र एवं जनार्दन पाण्डेय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post