कुटुंब काशी विभाग द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन लंका स्थित प्रफुल नगर कॉलोनी में किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर के चिकित्सक पद्मश्री डॉक्टर केके त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि स्वामी जितेंद्रनन्द सरस्वती महाराज, अखिल भारतीय संत व धर्म एवं संस्कृति आयाम,प्रमुख काशी प्रांत आचार्य द्वारा संयुक्त रुप से भारत माता के चित्र पर माल पहनाकर एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इसके बाद उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर टिका करके व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पद्मश्री डॉक्टर केके त्रिपाठी ने कहा कि सनातन संस्कृति में होली का बहुत ही बड़ा महत्व है । आज समाज में बहुत ही कटुता आ गई है जिसे दूर करने का एकमात्र उपाय होली जैसा त्यौहार है । इसके पश्चात प्रांत संयोजक, काशी प्रांत डॉक्टर शुकदेव त्रिपाठी ने पद्मश्री पंडित शिवनाथ मिश्रा का नागरिक अभिनंदन किया ।उनका अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर नागरिक अभिनंदन किया। इसके पश्चात नगर के युवा ख्यातिलब्ध सीतार वादक देवव्रत मिश्र का सितार वादन हुआ उन्होंने अपने सितार वादन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।