किसान नेताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सोमवार को किसान नेताओं ने जिला मुख्यालय पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेता हाथों में हल लेकर नारेबाजी करते नजर आए । राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के बीच में जौनपुर जिले की 16 किलोमीटर सड़क निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों को मुआवजा न मिलने से भी किसानों ने नाराज होकर प्रदर्शन किया। 

टोल प्लाजा जहां प्रस्तावित था वहां से हटाकर दूसरी जगह बनने का किसान विरोध कर रहे हैं टोल प्लाजा बंद करने के लिए पहले भी किसान प्रदर्शन कर चुके हैं । वाराणसी पुलिस आयुक्त को किसानों ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन सोपा है मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 23 मार्च को विशाल प्रदर्शन किए जाने की बात कही गई है किसानों द्वारा प्रधानमंत्री से लेकर परिवहन मंत्री तक को पत्रक दिया जा चुका है।


Post a Comment

Previous Post Next Post