कबीरचौरा स्थित प्राइमरी स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ इसका नाम अभ्युदय रक्खा गया इस आयोजन के मुख्य अतिथि शहर दक्षिणी के विधायक एव पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी ने माता सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर स्वागत गीत की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्रम एव स्मृतिचिन्ह देकर विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु सिंह एव विद्यालय परिवार द्वारा किया गया छात्र छात्राओं ने अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा। तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यालय परिसर गूंजता रहा।
मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अपने उद्बोधन में विद्यालय को सदैव आगे बढ़ाने की बात कही। अन्य कार्यों पर भी प्रकाश डाला इस अवसर पर प्रमुख रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव, एव स्कंध गुप्ता पार्षद संजय केशरी,इंद्रेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।