सर्व वैश्य समाज के होली मिलन समारोह में मालिनी अवस्थी के गीत पर झूमे लोग

सर्व वैश्य समाज की ओर से रविवार को होली मिलन समारोह में काशी का अनोखा अंदाज दिखा। सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मालिनी अवस्थी ने चैती और फाग गीतों से लोगों को मुग्ध किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हम जातियों में बंटे थे इसलिए गुलाम हुए। अगर हम इकट्ठे नहीं हुए तो भविष्य में पहचान का संकट भी संभव है। उन्होंने कहा कि बनारस में सर्व वैश्य समाज की धर्मशाला बनाई जाएगी। 

समिति के अध्यक्ष आरके चौधरी ने कहा कि सर्व वैश्य समाज समिति काशी का उद्देश्य वैश्य समाज के सभी घटकों को साथ लेकर चलना है। महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने कहा कि सर्व वैश्य समाज समिति काशी सबको साथ लेकर समाज सेवा के अनेक प्रकल्पों पर कार्य कर रही है। 

इस अवसर पर वैश्य समाज के ऐसे परिवारों को सम्मानित किया, जहां अंतरवर्गीय विवाह हुए हैं। राज्यमंत्री ने ऐसे परिवारों में वर-वधू समेत दोनों पक्षों के अभिभावकों को सम्मानित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post