एक महीने रोजा रखने के बाद आज ईद का जश्न लोगो ने अपने अपने घरों में तरह तरह के पकवान एव सेवइयां खाकर मनाया। हड़हा स्थित समाज सेवी मोहम्मद जुबैर के आवास पर गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल देखने को मिली| सभी धर्मो के लोगों ने पहुंच कर सेवइयां खाई लोगो ने एक दूसरे को गले लगा के ईद की मुबारकबाद दी|
हिन्दू भाइयों ने फूलों की वर्षा कर एक मिशाल पेश किया घर के छोटे बड़ों ने ईद की सेवइयां खाकर लोगो को खिलाकर बधाई देते रहे इस अवसर पर मोहम्मद जुबैर, फुजैल, अनश,सुमित शर्मा ,बबलू कसेरा,लालू मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Tags
Trending