राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 10 मार्च को बनारस की दो दिवसीय यात्रा पर आ रही हैं। उनके दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वे आईसीडीएस के तहत आंगनबाड़ी किट का वितरण करेंगी। इसके अलावा, एनएसई के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगी। 40 कॉलेजों में सेनेटरी पैड वेडिंग मशीन का वितरण भी करेंगी। दिव्यांग साथी पोर्टल के लॉन्चिंग समारोह में भी शामिल होंगी।इसके बाद, वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगी और रात्रिविश्राम के बाद अगले दिन लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी।
Tags
Trending