प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलेगी, जिससे लोगों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। यह कदम सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए उठाया गया है ।
प्रधानमंत्री ने देश में मोटापे की समस्या को लेकर आगाह करते हुए एक बार फिर तेल खपत में कमी का आह्वान किया। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2050 तक 44 करोड़ भारतीय मोटापे से ग्रस्त होंगे।इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने दादरा और नगर हवेली, दमन एवं दीव में 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने मोटापे से जुड़े आंकड़ों को चौंकाने वाला और खतरनाक बताया और आगाह किया कि मोटापे से हर तीसरा व्यक्ति गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो सकता है।
Tags
Trending