बरेका के राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी कार्यशाला का आयोजन

रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशन में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) राजभाषा अनुभाग के तत्वावधान एवं महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह के निर्देशन में प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र के संगोष्ठी कक्ष में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । राजभाषा के प्रयोग प्रसार को गति देने हेतु वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला में वरिष्ठ अनुवादक विजय प्रताप सिंह ने टंकण में हिंदी के प्रगामी प्रयोग हेतु UNICODE की उपयोगिता पर व्याकख्याजन देते हुए उसके लाभ एवं उपयोगिता के बारे में बताया। 

इसी क्रम में कनिष्ठ अनुवादक आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा राजभाषा नीति नियमों की अद्यतन जानकारी देते हुए कार्यालय में प्रयोग की जाने वाली हिंदी भाषा के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं पारिभाषिक शब्दावली का सही प्रयोग और उसमें होने वाली सामान्य त्रुटियों से उपस्थित बरेका कर्मियों को अवगत कराया। अंत मे उपस्थित कर्मचारियों के प्रश्न एवं  जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को राजभाषा के महत्व को समझाना और उन्हें इससे संबंधित नीति नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यशाला के अंत में धन्यंवाद ज्ञापन वरिष्ठ  अनुवादक विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर समस्त विभागों के राजभाषा पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post