अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने की नेक पहल, महिलाओं के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन की हुई विशेष व्यवस्था

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम प्रशासन ने महिला श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है। व्यवस्था के तहत बाबा विश्वनाथ का सुगम दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है।मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण ने बताया कि महिलाओं को उस दिन प्रवेश द्वार क्रमांक 4-बी से सुगम प्रवेश देकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्व की एकमात्र सभ्यता सनातन सभ्यता है, जो महिलाओं को देवी स्वरूपा पूज्य मानती है।

ऐसे में उनके दिवस विशेष पर मंदिर प्रशासन ने उन्हें सुविधा सुलभ कराने का प्रयास किया है। द्वार क्रमांक 4-बी से भोर में व सायंकाल चार से पांच बजे काशीवासियों को सुगम दर्शन का लाभ दिया जाता है। इन दोनों समय को छोड़कर शेष संपूर्ण अवधि में उस द्वार से महिलाएं चाहें तो एकल या अपने बच्चों के साथ आकर बाबा का सुगम दर्शन-पूजन कर सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post