पवित्र रमजान के महीने के प्रथम जुमें की नमाज नगर के विभिन्न मस्जिदों में अदा की गई । जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम बंधुओ ने पहुंच कर तकरीर कुतबा के बाद नमाज अदा किया।
लोगो ने भाई चारे के इस पवित्र त्यौहार की एक दूसरे से मिल्लत और एकता की दुआ की। रमजान के पहले जुमे पर खास रौनक दिखी। मुस्लिम बंधुओ ने एक साथ नमाज अदा की और अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी।
Tags
Trending