मारवाड़ी समाज काशी द्वारा होली मिलन समारोह का किया जाएगा आयोजन

रंगों के पर्व होली के शुभ अवसर पर मारवाड़ी समाज वाराणसी द्वारा समाज बंधुओ के मेल मिलाप व आपसी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन आगामी 21मार्च 2025 को  रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में किया जा रहा है, कार्यक्रम को मूर्तरूप देने के उद्वेश्य से प्रेस कॉन्फ्रेंस लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में संस्था के संरक्षक रमेश कुमार चौधरी के सानिध्य में आहूत की गई ।

जिसमें कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए  रमेश चौधरी ने कहा कि होली हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है जो हम सबको आपस मे जोड़ता हैं, इस वर्ष  मारवाड़ी समाज वाराणसी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में आगामी 21 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहा है जिसमें वाराणसी के मारवाड़ी समाज  के सभी संस्थाओं  की सहभागिता रहेगी। संस्था के अध्यक्ष  प्रदीप तुलस्यान व प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम में  राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन अपने आप में एक अद्भुत कार्यक्रम है तथा बनारसी चाट, ठंडाई का हम सब रसास्वादन भी करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post