रंगों के पर्व होली के शुभ अवसर पर सर्व वैश्य समाज समिति काशी द्वारा समाज बंधुओ के मेल मिलाप व आपसी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन आगामी 16 मार्च रविवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में किया जा रहा है, कार्यक्रम को मूर्तरूप देने के उद्वेश्य से एक बैठक लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में मंत्री रविन्द्र जायसवाल के सानिध्य में आहूत की गई जिसमें कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि होली हिन्दू धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है जो हम सबको आपस मे जोड़ता हैं, इस वर्ष सर्व वैश्य समाज समिति काशी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहा है जिसमें वाराणसी के वैश्य समाज के सभी घटकों की सहभागिता रहेगी।
सर्व वैश्य समाज समिति काशी के अध्यक्ष आर के चौधरी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम में प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपने सुमधुर फाग व लोक गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगी तथा बनारसी चाट, ठंडाई का हम सब रसास्वादन भी करेंगे।
समिति के महामंत्री दीपक कुमार बजाज ने बताया कि सर्व वैश्य समाज समिति काशी वैश्य समाज के उत्थान व वैश्य समाज के सभी घटकों व वर्गों को साथ लेकर समाज कल्याण व समाज सेवा के अनेक प्रकल्पों पर कार्य कर रही हैं इसी कड़ी में इस वर्ष सर्व वैश्य समाज समिति काशी भव्य रूप में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर रही है ।
बैठक में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक मंत्री रविन्द्र जायसवाल, अध्यक्ष आर के चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल महामंत्री दीपक कुमार बजाज, अशोक जायसवाल, विजय गुप्ता, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान सहित वैश्य समाज के अनेक पदाधिकारी व गणमान्य जन उपस्थित रहे।