विश्व गुर्दा दिवस पर ओपल हॉस्पिटल में हुई विशेष परिचर्चा

विश्व गुर्दा दिवस के उपलक्ष्य में विशेष परिचर्चा का आयोजन ककरमत्ता स्थित प्रतिष्ठीत 'ओपल अस्पताल में किया गया। जनजागरण एवं परिचर्चा के साथ समाज के विशिष्टजन को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार तिवारी (मेयर, वाराणसी) ने गुर्दा रोग से बचाव के परिवारिक तौर तरीकों की तरफ ध्यान आकर्षित कराया। अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि हमारी दिनचर्या सर्वोत्तम बचाव का रास्ता है। इस पुनीत कार्य के लिए हम हॉस्पिटल के प्रयास की तारीफ करते है और यह काशी के गरिमा के अनुरूप है।अति विशिष्ट अतिथि प्रो० जे० पी० सिंह ने गुर्दा रोग से बचाव के वैश्वीक उपायों को विस्तार पूर्वक बताया। डायटीशियन नूतन सिंह ने कहा गुर्दा रोग से बचाव हेतु हर आयु वर्ग के लिए उचित खान-पान की सर्तकता से बहुत हद तक गुर्दे को बचाया जा सकता है।

पूर्वाचल के ख्यातिलब्ध गुर्दा रोग विशेषज्ञ डा० प्रदीप कुमार राय ने कहा कि आज हर 10वां व्यक्ति गुर्दा रोग से पीड़ीत है। इस विकराल रोग के रोकथाम के लिए नियमित दिनचर्या एवम् आमजन को जागरूक होनें की जरूरत है। मुख्य अतिथि अशोक कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि प्रो० जे० पी० सिंह, डा० पवन कुमार जिन्दल, डा० प्रमोद कुमार राय, डा० प्रदीप कुमार राय डा० शचीन्द्र नाथ राय, डा० पूनम राय, डा० सुप्रिया राय एवम् सुनिता जिन्दल ने समाज के सम्मानित एवं विशिष्ट योगदान देने वाले प्रो० परिमल दास, डा० मदन गोपाल राय, प्रमोद कुमार मिश्रा इत्यादि लोगों को सम्मानित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post