काशी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार पहुंचे इस दौरान उन्होंने बाबा के गर्भ गृह में पहुंचकर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बाबा विश्वनाथ मे सविधि दर्शन पूजन के पश्चात अनपूर्णा मंदिर पहुंचे, जहां 21 ब्रामणो द्वारा मंत्रोचार कर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
महंत शंकरपुरी के मौजूदगी मे माता का कुमकुम पूजन कर शविधि पूजन के बाद माता की आरती उतारी, देवी अन्नपूर्णा को नमन कर बाहर निकले, इस दौरान मुख्यमंत्री ने माता अन्नपूर्णा के दरबार में प्रसाद ग्रहण किया भोग प्रसाद लेने के बाद बाहर उन्होंने निकल कर स्वर्ण शिखर को देखा, कुंभाभिषेक आयोजन के बारे में महंत शंकरपुरी ने जानकारी दी, जिसे सुन कर वे काफी प्रभावित हुये।जाते वक़्त महंत जी ने मुख्यमंत्री को रजत प्रतिमा भेट कर माता चुनरी की ओढ़ाई। इस दौरान मुख्य रूप से अन्नपूर्णा मंदिर के श्री महंत सुभाष पूरी, रविंद्र पूरी, यमुनापुरी ,शिवांन्द पूरी रमेश गिरी मृयूंजय भारती समेत मंदिर परिवार मौजूद रहा ।