शहर के गली मोहल्ले में होलिका दहन की धूम, ढोल नगाड़ों के साथ चंदा हुआ एकत्रित

होली पर्व को देखते हुए परंपरा के अनुसार होलिका दहन के लिए आज धूम रही। जगह जगह आकर्षक होलिका सजाई गई। और ढोल नगाड़ों के साथ चंदा लेने के लिए भी लोग दुकानों प्रतिष्ठानों में पहुंचते रहे। 

 बच्चों ने खूब जमकर मस्ती की और होलिका दहन के लिए घरों-घरों दुकानों पर पहुंचकर लोगों से चंदा लिया जिससे होलिका दहन किया जा सके।


Post a Comment

Previous Post Next Post