वाराणसी: मंत्री रविंद्र जायसवाल के iPhone में अननोन सिम एक्टिव, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री और शहर उत्तरी विधायक रविंद्र जायसवाल के iPhone में एक अननोन सिम कार्ड एक्टिव होने का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में मंत्री के पीआरओ जयध्वज श्रीवास्तव ने सिगरा पुलिस में तहरीर दी, जिसपर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) और आईटी एक्ट 66B के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।पीआरओ जयध्वज ने बताया कि मंत्री का iPhone व्यक्तिगत नंबर ई-सिम से संचालित होता है। कुछ परिस्थितियों की वजह से यह काल फारवर्ड में लगा हुआ था, जिसे ठीक करने के लिए फोन को विनायक प्लाजा, मलदहिया स्थित Apple सेंटर में भेजा गया था।फोन वापस आने के बाद पाया गया कि इसमें एक अन्य मोबाइल नंबर डिटेक्ट हो रहा है, जो कि मंत्री का नहीं है।

 पीआरओ ने इसे सुरक्षा और गोपनीयता भंग करने वाला मामला बताया और सिगरा पुलिस से इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की।थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने पुष्टि की कि शिकायत मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।यह मामला मंत्री की गोपनीयता और व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील माना जा रहा है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post