अस्सी क्षेत्र में शहर के युवाओं के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बनकर उभरा कैफे “Laate Lounge”। इस कैफे का भव्य उद्घाटन MLC प्रत्याशी पंकज सिंह डब्लू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कैफे के मालिक चंदन राय को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
पंकज सिंह ने कहा कि — “युवाओं द्वारा इस तरह के प्रयास आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सराहनीय कदम हैं। मैं चाहता हूँ कि चंदन राय इसी तरह प्रगति करते रहें और भविष्य में इसके जैसे कई और ब्रांच खोलें।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
कैफे के आकर्षक डेकोरेशन और स्वादिष्ट मेन्यू की सभी ने सराहना की। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक, व्यापारी वर्ग और युवा उद्यमी भी मौजूद रहे।
Tags
Trending