शादी के नाम पर ठगी का खेल — पुलिस कस्टडी में भी मुस्कुराती रही लुटेरी दुल्हन

उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती “लुटेरी दुल्हन” बनकर कई कुंवारे युवकों को ठगने का आरोप झेल रही है। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया, तो वह हिरासत में भी मुस्कुराती नजर आई। हाथों में मेहंदी और पहनावे में जींस-टी-शर्ट पहने इस महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला शादी का झांसा देकर युवकों से पैसे और गहने हड़प लेती थी। कई मामलों में वह विवाह की रस्में पूरी करने के बाद फरार हो जाती थी।सूत्रों के मुताबिक, यह युवती अकेली नहीं थी बल्कि इसके साथ एक पूरा गिरोह काम कर रहा था जो सोशल मीडिया और मैट्रिमोनियल साइट्स के ज़रिए लोगों को फंसाता था। पुलिस अब उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसे मीडिया के सामने लाया, तो वह बिना किसी झिझक के मुस्कुराती रही। उसके चेहरे की यह बेपरवाही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।यह मामला समाज के लिए एक सबक है — ऑनलाइन रिश्तों और शादी के प्रस्तावों में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे बिना जांच-परख किसी अजनबी पर भरोसा न करें।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post