बिहार की सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी द्वारा सरकार बनाने की संभावनाओं के बीच कुछ दलों में अंदरूनी फेरबदल और टिकट वापसी की स्थिति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के गठबंधन से बाहर होने की अटकलें तेज हो गई हैं, हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि “बिहार में पिक्चर अभी बाकी है” — यह लाइन मौजूदा हालात पर बिल्कुल फिट बैठती है।बीजेपी खेमे में सरकार गठन की तैयारियों की चर्चा के बीच, कुछ नेताओं के सीट बदलने और टिकट वापस लेने की घटनाओं से माहौल और गरम हो गया है।
उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सियासी समीकरणों के केंद्र में हैं। विरोधी दलों के नेता उन पर “हर बार पाला बदलने वाले” और “राजनीति के अनार” जैसे तंज कस रहे हैं।सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी भी खूब चल रही है — “नीतीश कुमार ऐसे अनार हैं जिसके लिए सब बीमार हैं।”हालांकि, फिलहाल किसी भी पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस घटनाक्रम से यह साफ है कि बिहार की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।