कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि बचपन में उनकी दादी उन्हें मोहल्ले के एक पार्क में जाने से रोकती थीं क्योंकि वहां आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की शाखा लगती थी।खेड़ा ने कहा, “जब मैं छोटा था, तो मेरी दादी कहती थीं उस मोहल्ले के पार्क में मत जाना — वहां RSS की शाखा लगती है। मैं पूछता था क्यों नहीं जाना, तो दादी कहती थीं कि वो बच्चों को खराब कर देते हैं। यह बात मुझे कल समझ में आई कि आखिर वहां क्या होता है…”उनका यह बयान कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान आया, जहां वे बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा पर हमला बोल रहे थे।
पवन खेड़ा के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, इसे “आरएसएस और राष्ट्रभक्तों का अपमान” बताया है। वहीं कांग्रेस समर्थक खेड़ा के बयान को “विचारधारा पर व्यंग्य” के रूप में देख रहे हैं।सोशल मीडिया पर यह वीडियो क्लिप अब तेजी से ट्रेंड कर रही है और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है।