कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चंडीगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा के वरिष्ठ पूर्व IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरन कुमार जैसे अधिकारी अपनी निष्ठा, ईमानदारी और जनता के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।राहुल गांधी के साथ हरियाणा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान उन्होंने परिवार से निजी तौर पर बातचीत की और कहा कि पार्टी हमेशा ऐसे लोगों के साथ खड़ी रहेगी जिन्होंने जनता की सेवा को अपना कर्तव्य माना।कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी का यह दौरा पूरी तरह व्यक्तिगत और संवेदनात्मक था, लेकिन इसे हरियाणा कांग्रेस के लिए भी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक संकेत माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी आगे हरियाणा और पंजाब के बीच संगठनात्मक समीक्षा बैठकों में भी शामिल हो सकते हैं।मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने संक्षेप में कहा — “पूरन कुमार जी जैसे अधिकारी देश की सेवा की सच्ची मिसाल हैं। उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।”
Tags
Trending