दिल्ली में खेले गए भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह जीत पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कोच गौतम गंभीर के जन्मदिन के दिन आई, जिससे टीम इंडिया ने उन्हें जीत का शानदार तोहफा दिया।भारत ने वेस्ट इंडीज द्वारा दिए गए लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर कुलदीप यादव, जिन्होंने अपनी फिरकी से कैरेबियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और 8 विकेट झटके।
उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।पहली पारी में भारत ने मजबूत शुरुआत की थी और कप्तान रोहित शर्मा तथा शुभमन गिल ने बेहतरीन अर्धशतक जमाए। वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी में उनके बल्लेबाज भारतीय स्पिनरों के सामने टिक नहीं सके और पूरी टीम 200 रन से पहले ही ढेर हो गई।लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने संयमित बल्लेबाजी की और शुभमन गिल के नाबाद 60 रन तथा विराट कोहली की 45 रनों की पारी की बदौलत आसानी से जीत हासिल की।इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है और अगले मैच से पहले टीम का आत्मविश्वास चरम पर है।