पारंपरिक आस्था और उत्साह के बीच रविवार को जैतपुरा क्षेत्र में नक्कटैया उत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। भगवान श्रीराम द्वारा शूर्पणखा की नाक काटे जाने की स्मृति में आयोजित यह ऐतिहासिक उत्सव हजारों श्रद्धालुओं और दर्शकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।शाम होते ही भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की झांकियां निकाली गईं, जिनका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों और जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति से पूजन-अर्चन किया और देर रात तक धार्मिक उत्साह का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे ताकि कार्यक्रम शांति और सुव्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।जैतपुरा की गलियों में उमड़ी भीड़ ने काशी की जीवंत परंपरा को एक बार फिर जीवंत कर दिया।
Tags
Trending