चेतगंज स्थित आर्य महिला पीजी कॉलेज में पं. जालपा प्रसाद मिश्र की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर “स्वरांजली समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पं. जालपा प्रसाद मिश्र के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने अपने गायन और वादन से श्रद्धांजलि अर्पित की।
गायन में तेजस्विनी दिगंबर वेणेकर ने अपनी मधुर आवाज़ में विविध रागों की प्रस्तुति दी। तबले पर श्रीकांत मिश्रा, हारमोनियम पर श्री भईयन जी, वायलिन पर सुखदेव मिश्र और बांसुरी पर डॉ. राकेश कुमार ने संगत दी। वहीं, पं. अनुप मिश्रा के गायन में तबले पर अमित कुमार मिश्रा और हारमोनियम पर भईयन जी ने संगति की।कार्यक्रम में प्रज्ञा वर्मा, शिल्पी चंद्रा, मनोज कुमार मिश्रा, पंकज मिश्रा, रविंद्र सनी, आलोक, व्रज बिहारी, कधिर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।समारोह का वातावरण सुरों और श्रद्धा से ओतप्रोत रहा।