दीपावली पर पियरी बिजली मार्केट में बढ़ी रौनक, सजावटी झालरों की हो रही बिक्री

दीपावली पर्व नजदीक आते ही शहर की पियरी बिजली मार्केट रोशनी और चकाचौंध से जगमगाने लगी है। मार्केट में एक से बढ़कर एक आकर्षक झालरें और सजावटी सामग्री की बिक्री जोरों पर है। खरीदारों की भीड़ से बाजार गुलजार हो उठा है।

दुकानदार संतोष मोदनवाल ने बताया कि इस वर्ष ग्राहकों का उत्साह देखते हुए बिक्री में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है। बाजार में 40 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के विभिन्न डिजाइन और रंगों के झालर उपलब्ध हैं। इसके अलावा घरों को सजाने के लिए अन्य इलेक्ट्रिक सजावटी उपकरण भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।दिवाली की तैयारी में जुटे लोगों के चेहरों पर रौनक और बाजार में फैली चमक यह दर्शा रही है कि इस बार त्योहार की चमक पहले से अधिक रहने वाली है।





Post a Comment

Previous Post Next Post