डीएवी पीजी कॉलेज के कैरियर ओरिएंटेड कोर्स के अंतर्गत संचालित प्रयोजनमूलक हिन्दी पत्रकारिता विभाग द्वारा “डिजिटल युग और पत्रकारिता” विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ भट्टाचार्य ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि पत्रकार बनने की पहली सीढ़ी एक अच्छा संप्रेषक होना है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को वस्तुस्थिति से अवगत कराए लेकिन अपनी मर्यादा और सीमाओं का उल्लंघन किए बिना।अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा कि एक सच्चा पत्रकार “धर्मयोद्धा” की तरह कार्य करता है — वह बिना किसी की निंदा या चापलूसी किए दीर्घकालिक परिणामों को ध्यान में रखकर काम करता है। स्वार्थवश किसी की निंदा करना पत्रकारिता के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “सही मायने में पत्रकार कथित सत्ता के विरुद्ध अघोषित योद्धा होता है, जो नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए समाज सुधारक की भूमिका निभाता है।”उन्होंने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि भावी पत्रकारों को काशी की प्राचीन संस्कृति, परंपराओं और सामाजिक सरोकारों का गहन ज्ञान होना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न रखे, जिनका समाधान मुख्य वक्ता ने विस्तारपूर्वक किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण, अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने की, संचालन प्रो. पूनम सिंह ने किया और स्वागत वक्तव्य प्रताप बहादुर सिंह ने दिया।इस मौके पर डॉ. संजय सिंह, डॉ. ओमप्रकाश कुमार, डॉ. दीपक शर्मा सहित छात्रों में अनिमेष, शिवम, स्पर्श, हर्ष, निशांत आदि लगभग 50 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।