दाल मंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। एडीएम सिटी आलोक वर्मा और एडीएम एफआर वनिता श्रीवास्तव ने बताया कि कल 187 मकानों पर नोटिस जारी किए गए हैं। सभी मकान मालिकों को अपने घर या दुकान के कागजात दफ्तर में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लोगों को सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए दाल मंडी के समीप चौक थाने के पास एक विशेष दफ्तर खोला गया है, जहां लोग जाकर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।मुआवजे के पात्र वे लोग होंगे जिनके पास मकान का टैक्स, नगर निगम कार्ड, बिजली या पानी का बिल जैसे दस्तावेज मौजूद हैं।अधिकारियों ने बताया कि मध्य सड़क से चौड़ाई 8.7 मीटर तक बढ़ाई जाएगी, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी।
फिलहाल कई लोग मुआवजे को लेकर कन्फ्यूजन में हैं और तरह-तरह के सवाल लेकर अधिकारियों से मिल रहे हैं।पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट का पैसा आ चुका है और किसी भी हाल में यह योजना पूरी की जाएगी। कुछ धार्मिक स्थल भी इसके दायरे में आ रहे हैं, जिन्हें चिन्हित कर वार्ता की जा रही है।एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कहा — “हम चाहते हैं कि यह मामला आपसी सहमति और समझौते से हल हो। जैसे ही भवन स्वामी अपने कागजात लेकर आएंगे, मुआवजा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।”