पिंडरा तहसील के अंतर्गत स्थित कुसमुरा गांव के ग्रामीणों ने संपूर्ण समाधान दिवस में गांव के मुख्य मार्ग पर हुए अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से होकर गुजरने वाला पुराना सार्वजनिक मार्ग, जिसे सभी लोग आने-जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, अब विपक्षी मकसूद आलम पुत्र सैय्यद उल्ला द्वारा टीन शेड लगाकर संकरा कर दिया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि मार्ग की चौड़ाई घटकर अब मात्र पाँच फीट रह गई है, जिससे एंबुलेंस और बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।
आपात स्थिति में गांव तक वाहन नहीं पहुंच पाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल अतिक्रमण हटवाने और मार्ग को पूर्व स्थिति में बहाल कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।