प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कबीरचौरा स्थित शंभो माता का कार्तिक मास में भव्य श्रंगार आयोजन किया गया। इस अवसर पर माता के दरबार को फूल-पत्तियों और विद्युत झालरों से सजाया गया, जिससे पूरी जगह दिव्य वातावरण में डूब गई।पुजारी ओम प्रकाश द्वारा विशेष पूजन-अर्चन किया गया और प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में देर रात तक नामचीन कलाकारों द्वारा माता की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर पूरा वातावरण जय-जयकार की ध्वनियों से गुंजायमान रहा।
इस भव्य आयोजन में भरत यादव, दीपक वैश्य, पप्पू यादव, मुरारी यादव, प्रिंस कुमार सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे और माता की भक्ति में लीन हुए। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की उत्साही भागीदारी ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया।
Tags
Trending