त्योहारों के मद्देनजर शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मैदागिन चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक सड़क पर पैदल गस्त अभियान चलाया। इसका उद्देश्य था कि सड़क पर अतिक्रमण न हो और प्रतिदिन लाखों लोगों की आवाजाही में कोई असुविधा न आए।अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर अतिक्रमण नहीं हटाता है, तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किया जाएगा, और फिर भी न मानने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में प्रमुख रूप से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, काशी जोन एडीसीपी गौरव वंशवाल, टीएसीपी दशाश्वमेध सरवरण, एसीपी अतुल अंजान, एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह और चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित दर्जनों पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।पुलिस का कहना है कि यह कदम शहर में त्योहारों के दौरान सुरक्षित और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।