नगवां स्थित इंटरनेशनल हिंदू स्कूल में आयोजित पत्रकारवार्ता में सिस्टर सिटी एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्र ने बताया कि वाराणसी और अमेरिकी शहर लाइमा, ओहायो के बीच सिस्टर सिटी अनुबंध स्थापित करने के लिए वर्षों से प्रयास जारी हैं। इस अनुबंध का उद्देश्य दोनों शहरों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करना है।डॉ. मिश्र ने विस्तार से बताया कि इस प्रयास में दोनों शहरों के जनप्रतिनिधियों के बीच व्यक्तिगत संबंध विकसित करना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना और आर्थिक सहयोग के अवसर पैदा करना शामिल है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में लाइमा का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी आया था, जिसने तत्कालीन मेयर से मुलाकात की थी। हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस के 19 सदस्यों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर भारत के साथ मित्रता को बढ़ावा देने का अनुरोध किया है।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव और राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र से मुलाकात की है, जिन्होंने इस परियोजना के प्रति उत्साह जताया है।
इसके अगले चरण में दोनों शहरों के महापौरों के बीच एक वीडियो बैठक आयोजित की जाएगी।पत्रकारवार्ता में वाराणसी के मेयर अशोक कुमार तिवारी, सिस्टर सिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमार मिश्र, सचिव रेवती मिश्र, आईएमएस बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो. टी. एम. महापात्रा, प्रबंधक संध्या मिश्रा, प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी, उप प्रधानाचार्य गणेश शंकर चतुर्वेदी, शैक्षणिक सलाहकार जयंती सामंत और हेड मिस्ट्रेस अनुपम श्रीवास्तव उपस्थित रहे।