एसबीएसएस इंटर कॉलेज व सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल के संस्थापक की मनाई गई पुण्यतिथि

एस. बी. एस. एस. इण्टर कालेज व सेन्ट के.सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल सूरज कुण्ड नई सड़‌क वाराणसी में विद्यालय के संस्थापक स्व. डा. कैलाश चन्द्र शर्मा जी की 28 वीं पुण्य तिथि एक श्रद्धांजलि समारोह के रूप में धूम-धाम से मनाया गया।

इस अवसर पर सर्व प्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नन्दन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक स्व. डा. कैलाश चन्द्र शर्मा जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। समस्थ शिक्षकों ने भी विद्यालय के संस्थापक स्व.डा कैलाश चन्द्र शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नन्दन तिवारीजी ने डा. कैलाश चन्द्र शर्मा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, उनके जीवन से जुड़े अनेक संस्मरण साझा किए। इस अवसर पर अध्यापिकाओं द्वारा मौन भी रखा गया एव अनेकों भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post