कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पालकी यात्रा की परंपरा तोड़ने पर जताया विरोध, कहा : भाजपा और मुख्यमंत्री के इशारे पर तोड़ी गई परंपरा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने आवासीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने काशी की सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा रही माता गौरा के गौना की पालकी यात्रा को रोके जाने को लेकर तंज कसा ।उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्ष पुरानी है परंपरा रही है इस यात्रा को भाजपा के इशारे पर पूरी तरीके से ध्वस्त करने का कार्य किया गया। काशी वासियों के दबाव में यात्रा तो निकाली गई लेकिन झूठ बोला गया और तो और उसे रजत प्रतिमा को पूरी तरीके से ढक कर ले जाया गया। 

पूरे साल भक्त जनों को इस दिन का इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन भक्त बाबा विश्वनाथ और माता गौरा के इस अद्भुत रूप का दर्शन करते हैं। लेकिन लोग इससे वंचित रह गए इस प्रतिमा को ले जाकर के जो कि बाबा विश्वनाथ के गर्भग्री में स्थापित होती थी उसे जमीन पर रखा गया और दूसरी नई कॉर्पोरेट प्रतिमा को स्थापित किया यह पूरी तरीके से काशी का अपमान बाबा विश्वनाथ का अपमान है जो की काशीवासी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना की कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी में थे लेकिन इस विषय पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया सैकड़ो वर्ष पुरानी परंपरा को ध्वस्त करने के पीछे भाजपा और मुख्यमंत्री का पुरी तरीके से हाथ है। गोरखपुर पीठाधीश्वर के रहते हुए सनातन धर्म की परंपरा को तोड़ा गया । उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस परंपरा को तोड़ने में जो भी दोषी हो उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post